छापेमारी में चोरी की ट्रैक्टर के साथ छह गिरफ्तार

पुलिस टीम ने छापेमारी कर चोरी के आयशर ट्रैक्टर व हड़बा के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:33 PM

बेतिया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर चोरी के आयशर ट्रैक्टर व हड़बा के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ टू रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि चोरी का ट्रैक्टर व हड़बा पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि व तुरकौलिया थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. इस मामले में सुगौली थाना क्षेत्र के भटहा निवासी मोनू सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेखौना मठ निवासी अशोक शर्मा, श्रीनगर थाना क्षेत्र के घोड़हिया निवासी प्रदीप पासवान, अखिलेश प्रसाद, प्रदीप कुमार व मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा निवासी कपिल देव पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 14 अक्टूबर की रात चोरों ने शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार के रिंकू प्रसाद के दरवाजे से उनका ट्रैक्टर और हड़बा चोरी कर लिया था. इस मामले में रिंकू प्रसाद की शिकायत पर शनिचरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस हरकत में आयी और बदमाशों को ट्रैक्टर और हड़बा के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा के इंस्पेक्टर रमेश कुमार शर्मा, ज्वाला कुमार सिंह, शनिचरी थाना के दारोगा कृष्ण मुरारी, दारोगा प्रदीप कुमार, जयशंकर राय, जमादार हसन अंसारी, सिपाही कमलेश कुमार, बबलू कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version