बेतिया: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में नामजदगी के पर्चा दाखिल करने के पांचवे दिन शनिवार को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एक एवं वाल्मीकिनगर से पांच समेत कुल छह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें पश्चिम चंपारण से कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी और वाल्मीकिनगर से प्रवेश कुमार मिश्र, दिनेश अग्रवाल समेत पांच उम्मीदवार शामिल हैं. नामांकन को लेकर समाहरणालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. जिला निर्वाचन प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में मदन मोहन तिवारी ने अपना नामांकन पत्र निवार्ची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के समक्ष दाखिल किया. इनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, वरिष्ठ नेता शकिल अहमद भी मौजूद रहे. इधर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र निवार्ची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. इसमें निर्दलीय के रुप में दिनेश अग्रवाल, प्रवेश मिश्रा, शंभू प्रसाद, चंदेश्वर मिश्रा एवं परशुराम साह के नाम शामिल है. नामांकन के बाद बाहर निकले प्रत्याशियों ने खुद के जीत के दावे किये और अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं. कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने कहा कि पूरे देश में इस बार इंडिया गंठबंधन की लहर है. वहीं निर्दलीय दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें वाल्मीकिनगर की जनता का समर्थन प्राप्त है. जबकि प्रवेश मिश्र का कहना है कि उन्हें भी जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. अन्य प्रत्याशियों ने भी यही बात दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है