जमीनी विवाद में आग लगाने से छह घर जले

गुरुवार की दोपहर स्थानीय प्रखंड के मच्छहा पंचायत अंतर्गत मौनही गांव में अग्निकांड में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया. वहीं अग्नि पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में अपने ही पाटीदार पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:24 PM

भितहा. गुरुवार की दोपहर स्थानीय प्रखंड के मच्छहा पंचायत अंतर्गत मौनही गांव में अग्निकांड में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया. वहीं अग्नि पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में अपने ही पाटीदार पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. वहीं इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है. अग्निपीड़ित उमाशंकर यादव मौनही ने दिए गए आवेदन में लिखा है कि मेरे घर में गोदावरी देवी उर्फ धुर्वपति देवी पति चंचल यादव, अंगिरा देवी पति बिजेंद्र यादव, बन्दना देवी पति भरथ यादव एवं बिसेन्द्र यादव पिता गुल्ली यादव ग्राम सिसवा थाना धनहा एवं भरत यादव ग्राम पटखौली थाना पटखौली ये सभी पांचों लोग बाइक से आकर घर आग लगाकर अपने बेटी दामाद के साथ पांचों लोग फरार हो गए . जहां देखते देखते आग फैल गयी. जिसमें उमाशंकर यादव, रामेश्वर यादव लालजी यादव, सतन यादव, दशरथ यादव, अरविंद यादव कुल छह लोगों का घर जल कर राख हो गया. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोरंजन शुक्ला राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इधर स्थानीय मुखिया अशोक गुप्ता ने बताया कि घर में आग लगाते हुए वहा के ग्रामीणों द्वारा देखा भी गया है. बोले थानाध्यक्ष : वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version