शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से नौतन व मझौलिया में छह घर जले
जिले के जगदीशपुर व मझौलिया थाना क्षेत्रों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गये.
जगदीशपुर/मझौलिया (पचं). जिले के जगदीशपुर व मझौलिया थाना क्षेत्रों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गये. हालांकि जगदीशपुर में अग्निशमन दस्ता और मझौलिया में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. तब तक लाखों की क्षति का अनुमान है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया वार्ड नंबर 13 में मंगलवार को सुबह आठ बजे बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के कारण वाल्मीकि साह, भारत साह और शरीफ मियां का घर जल गये. इस क्रम में घर में रखें सभी खाद्य पदार्थ, बर्तन, कपड़े और बिछावन आदि सभी सामान जल गये. पकड़िया मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि किसी के घर का सामान नहीं निकल पाया. आग इतना भयानक था कि देखते ही देखते तीनों घर जलकर राख हो गये. जगदीशपुर थाना की पुलिस भी घटना घटनास्थल पर पहुंची. अंचलाधिकारी नौतन ने बताया कि सरकार के तरफ से जो भी निर्धारित मुआवजा होगा दिया जाएगा. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अंचल के महोदीपुर वार्ड नंबर आठ में मंगलवार को अहले सुबह लगी आग से नागेश्वर राम, सुंदरी देवी तथा बाबूलाल राम के तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए. जिसमें हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पंचायत के मुखिया आशा देवी पति नग नारायण राम ने प्रशासन को सूचित किया. अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि घटनास्थल पर हल्का कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन कराकर सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी. आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट-सर्किट बताया गया है.