22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवारीपट्टी में छह झोपड़ी व नवका टोला में एक घर जलकर राख, हजारों की हुई क्षति

स्थानीय प्रखंड के गांवों में इन दिनों हर रोज हो रही अगलगी की घटना से लोग परेशान हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में जगीराहा पंचायत के बेलवारीपट्टी गांव में भूसा व जलावन रखे छह झोपड़ी, नवका टोला मल्लाह बस्ती में एक घर जलकर राख हो गया.

ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के गांवों में इन दिनों हर रोज हो रही अगलगी की घटना से लोग परेशान हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में जगीराहा पंचायत के बेलवारीपट्टी गांव में भूसा व जलावन रखे छह झोपड़ी, नवका टोला मल्लाह बस्ती में एक घर जलकर राख हो गया. वही भतहवा गांव में भी एक घर में चाय बनाने के क्रम में आग लग गयी. जिसको ग्रामीणों की तत्परता व काफी मशक्कत से बुझा दिया गया. चिलचिलाती धूप व पछिया हवा में कहर बरपा रही अग्नि से आम लोग दहशत में है. लगातार हो रही अगलगी की घटना सतर्कता पर सवाल खड़ा कर रहा है. नवका टोला मल्लाह बस्ती व भताहवा में आग कैसे लगी अग्नि पीड़ित कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे है. बेलवारीपट्टी गांव में लगी आग कटरेन के टीन के घर्षण अथवा बीड़ी सिगरेट की चिंगारी से लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर के करीब 12 बजे जगीराहा पंचायत के नवका टोला मल्लाह बस्ती में सुरेश सिंह का घर अचानक जलने लगा. यहां लोग आग बुझा ही रहे थे तब तक भताहवा गांव के ग्रीन चौधरी के घर में आग लग गयी. फिर करीब 12:45 बजे बेलवारीपट्टी गांव में आग लग गयी. इसमें परमात्मा तिवारी, पारस तिवारी, छेदी तिवारी, सुनील तिवारी, सुरसती तिवारी, मेरखुन तिवारी व राम मिलन तिवारी का मवेशियों के चारा भूसा जलावन रखा फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा पंपसेट चलाकर व ठकराहा थाना के फायर बिग्रेड के सहयोग से आग को बुझाया गया. बीते एक सप्ताह से प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगातार हो रहे अगलगी की घटना से लोग सहमे है. लोग घर बार छोड़ अपने सामान मवेशी व बाल बच्चों के साथ ले गांव से बाहर समय गुजार रहे है. इस तरह से अगलगी की घटना से लोगों के साथ प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. वही सीओ सुमित राज ने कहा कि लगातार घट रही अगलगी की घटना के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. सहायता के लिए एक जगह अभी पहुंच रहे है कि दूसरा फोन आ जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें