स्कॉर्पियो टेंपो के टक्कर में छह लोग घायल, टेंपो में घायल लोगों का स्थानीय स्तर पर हुआ उपचार

बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क के गोबरहिया गांव के पास शनिवार की दोपहर स्कॉर्पियो व टेंपो की टक्कर में छह लोग घायल हो गए. जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टेपों पर सवार छह लोग बगहा से वाल्मीकिनगर जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:12 PM

हरनाटांड़.बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क के गोबरहिया गांव के पास शनिवार की दोपहर स्कॉर्पियो व टेंपो की टक्कर में छह लोग घायल हो गए. जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टेपों पर सवार छह लोग बगहा से वाल्मीकिनगर जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त गांव के पास वाल्मीकिनगर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो से साइड लेने के क्रम में दोनों में टक्कर हो गई. जिससे टेपों सड़क के किनारे पलट गई. जिससे उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसको आस-पास के लोगों ने दौड़कर आए और टेपों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिसके बाद सभी लोग अपने स्तर से इलाज कर रहे है. परिजनों को सूचित किया.इधर घटना की सूचना मिलने पर लौकरिया थाने के डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया.टेंपो व स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया

लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना गोबरहिया गांव की है.अभी तक किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. तत्काल पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version