14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रिम हाजिरी बनाने में हरगुन प्लस टू स्कूल, सरिसवा के छह शिक्षक शिक्षिका निलंबित

मझौलिया अंचल क्षेत्र के सरिसवा स्थित हरगुन प्लस टू स्कूल के छह शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है.

बेतिया . मझौलिया अंचल क्षेत्र के सरिसवा स्थित हरगुन प्लस टू स्कूल के छह शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ के स्तर से जारी निलंबन के आदेश में उल्लेख है कि इन सभी के विरुद्ध निलंबन कैसी कार्रवाई अग्रीम उपस्थिति दर्ज कर ये सभी शिक्षक गायब पाए जाने पर की गई है.घटना बीते 22 मई की बताई गई है.उस दिन सुबह 7.05 बजे मझौलिया के प्रखंड शिक्षा अधिकारी जब औचक निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक सुभाष प्रसाद,प्रीतम कुमार,राकेश कुमार,हीरालाल शर्मा, नंदिता कुमारी व गुड़िया कुमारी की उपस्थिति विद्यालय रजिस्टर में दर्ज होने के बावजूद इनमें से कोई भी स्कूल में नहीं था.बीईओ की रिपोर्ट पर स्थापना संभाग के योगेश कुमार ने अनुपस्थित सभी छह शिक्षक शिक्षिकाओं से मामले में स्पष्टीकरण तलब किया. लेकिन निर्धारित समय सीमा में आरोप के विरुद्ध स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर डीपीओ ने सभी छह शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में सभी का मुख्यालय अलग अलग जगह निर्धारित किया गया है. इधर एक साथ एक ही विद्यालय के छह शिक्षकों पर हुई निलंबन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.इधर विद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण और अन्य आरोपितों ने बताया कि अग्रिम हाजिरी बना कर गायब होने का गठित आरोप सही नहीं है. जिला प्रशासन के आदेश से पूरा विद्यालय परिसर को केंद्रीय पुलिस बल ने अपने कब्जे में 21 मई को शाम 7 बजे से ही ले लिया था. 22 मई को स्कूल पहुंचने पर सभी आरोपित को इसकी जानकारी हुई तो 22 मई को अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद केंद्रीय बलों के आदेश पर सभी स्कूल परिसर से बाहर कर दिए गए.इसी बीच स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की जांच कर के उपरोक्त स्थिति से अवगत होने के बावजूद ऐसी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी. वही 23 मई से चुनाव ड्यूटी में चले जाने के कारण स्पष्टीकरण सौंपने में विलंब हुआ.जिसको डीपीओ कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं कर के कार्रवाई कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें