गंडक नदी में बड़ी नाव से टकरायी छोटी नाव, बड़ा हादसा टला

नगर के वार्ड 25 गोड़िया पट्टी घाट पर सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे के कारण एक छोटी नाव बड़ी नाव से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:11 PM
an image

बगहा. नगर के वार्ड 25 गोड़िया पट्टी घाट पर सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे के कारण एक छोटी नाव बड़ी नाव से टकरा गयी. जोरदार टक्कर होने के कारण नाव फट गयी और उसपर सवार करीब 15 लोग नदी में गिर गये. हालांकि नाव पर सवार सभी सुरक्षित नदी से बाहर आ गये. इसके कारण एक बड़ा नाव हादसा होते -होते बच गया. रोज की तरह गुरुवार की सुबह शहर से गंडक दियारा में खेती-बाड़ी करने किसान व मजदूर आते-जाते रहते हैं. इसी क्रम में सुबह से अचानक मौसम बदलने के साथ घना कोहरा छाया रहने के बावजूद गंडक दियारा खेती-बड़ी करने किसान छोटी नाव से अग्रवाल वाटिका घाट से सवार होकर गंडक दियारा जा रहे थे. इसी बीच पानी के वेग में नाव चली गयी और तेज गति से गुजरते हुए घना कोहरा छाया रहने से गोड़ियां पट्टी घाट के समीप खड़ी बड़ी नाव से जोरदार टक्कर हो गयी. क्षतिग्रस्त होते नाव फट गयी. नाव पर सवार सभी लोग पानी में गिर गये और सभी तैराक होने से सुरक्षित नदी से बाहर निकल गये हैं. प्रतिबंध के बाद भी छोटी नावों का हो रहा परिचालन पूर्व में हुए करीब आधा दर्जन नाव हादसों को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर छोटी नावों के परिचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए घना कोहरा छाया रहने पर किसी प्रकार का नाव परिचालन पर पूर्णतया रोक लगायी गयी है. बावजूद नाव मालिक व नाविक प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज करते हुए नाव चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बोली सीओ बगहा एक इस बाबत अंचल बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो विभागीय स्तर पर इसकी जांच करायी जा रही है. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version