Bettiah News : सत्याग्रह डाउन एक्सप्रेस में उठा धुआं, अफरा तफरी
Bettiah News : आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले डिब्बे से शुक्रवार को अचानक धुआं उठने लगा.
Bettiah News : नरकटियागंज. आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले डिब्बे से शुक्रवार को अचानक धुआं उठने लगा. डिब्बे में अचानक धुआ उठने के कारण ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि इसकी सूचना लगते ही गार्ड एवं लोको पायलट की मदद से ट्रेन को नरकटियागंज के हरसहरी गांव के समीप समपार फाटक पर रोक दी गई.
ट्रेन रुकने के बाद बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को उतारा गया तथा जांच पड़ताल की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 15274 के नरकटियांगज जंक्शन से खुलने के बाद मुसहरवा हाल्ट से पहले हरसहरी गांव के समीप ट्रेन के पिछले बोगी का ब्रेक ब्लॉक हो गया.
Bettiah News : लोको पायलट एवं गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया
जिसके घर्षण से चिंगारी के साथ धुंआ उठने लगा. इससे यात्रियों के बीच ट्रेन में आग लगने को लेकर हड़कंप मच गया. हालांकि लोको पायलट एवं गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया तथा उक्त कर्मियों ने बोगी की जांच की. जाचं में पता चला कि ब्रेक ब्लॉक हो गया था.
जिसके कारण चिंगारी और धुआं उठ रही थी. वहीं इस घटना के कारण आधा घंटा तक समपार फाटक पर ट्रेन खड़ी रही. गेटमैन ने इसकी सूचना नरकटियागंज रेल प्रशासन को दिया. हालांकि पिछले बोगी के ब्रेक ब्लॉक को हटा दिया और गाड़ी को आगे बढ़ाई गई.
इस संबंध में समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सत्याग्रह ट्रेन में ब्रेक बॉन्डिंग के कारण चिंगारी एवं धुंआ उठ रही थी. ट्रेन आधा घंटा रुकी थी. ब्रेक ब्लॉक को फ्री कर दिया गया और उसको रक्सौल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि रक्सौल में उक्त बोगी की जांच पड़ताल कराई जाएगी और गड़बड़ी को दूर किया जाएगा.
Bettiah News in News : click here