नेपाल के पहाड़ों में लगी आग, धुआं धुआं हुआ वाल्मीकिनगर
वाल्मीकि नगर. भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी, त्रिवेणी क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से वाल्मीकिनगर गंडक बराज, लव कुश घाट, ऊपरी शिविर कॉलोनी क्षेत्र धुआं धुआं हो गया है.
वाल्मीकि नगर. भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी, त्रिवेणी क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से वाल्मीकिनगर गंडक बराज, लव कुश घाट, ऊपरी शिविर कॉलोनी क्षेत्र धुआं धुआं हो गया है. बह रही पूर्वा हवा के कारण धुआं का फैलाव वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भी है. जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है. इस बाबत पूछे जाने पर वनरक्षी गजेंद्र सिंह ने बताया कि नेपाल के जंगल और पहाड़ में लगी आग से निकला धुआं हवा के साथ वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भी फैल रहा है. वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र के समीप रिहायशी क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को भी अलर्ट किया जा रहा है की गर्मी के मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें.