दो किलो चरस के साथ तस्कर व सरगना गिरफ्तार

सिरिसिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात्रि दो किलो 238 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:11 PM

चनपटिया. सिरिसिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात्रि दो किलो 238 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़ाए तस्कर की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ निवासी दिलीप कुमार 32 वर्ष के रूप में हुई है. उसके पास से प्लास्टिक के पांच पैकेट में भूरे रंग के टेप से लपेटा गया मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसकी पहचान चरस के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कैथवलिया-लौरिया रोड में बिजबनिया पेट्रोल पंप से 400 मीटर पूरब के व्यक्ति को पैदल जाते हुए देखा. पुलिस ने जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके शरीर में प्लास्टिक के सहारे लपेटा गया पांच पैकेट बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में पकड़ाए व्यक्ति ने बताया कि उसे यह समान चनपटिया थाना क्षेत्र के सुकट चौक कर्ण पट्टी निवासी साजिद अंसारी व गुडडू अंसारी की पत्नी हुसनैना खातून लुधियाना पहुचाने के लिए दिया था. इसके एवज में उसे पांच हजार रुपये मिले हैं. पुलिस ने दिलीप की निशानदेही पर हसनैना खातून को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ एक दो साल का अबोध बच्चा भी है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि पकड़ाए तस्कर व सरगना दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version