बेतिया में 2.250 केजी चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बेतिया पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बेतिया. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बेतिया पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने दो किलो 250 ग्राम चरस भी बरामद की है. सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना के निर्देश पर की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना हरपुर टोली गांव निवासी मजिद मियां के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना को आसूचना संकलन के क्रम में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि बेतिया से मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना के मार्गदर्शन में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए बेतिया पुलिस के सहयोग से मुफसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेतिया रेलवे स्टेशन के समीप से चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है