वाहन चेकिंग के दौरान 50 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल

वाहन चेकिंग के दौरान 50 किलो गांजा के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:11 PM
an image

गौनाहा. वाहन चेकिंग के दौरान 50 किलो गांजा के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए बुधवार को थाना क्षेत्र के कामता फॉर्म के समीप मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग चल रहा था. इसी क्रम में 1: 30 बजे दिन में एक न्यू टीवीएस मोटरसाइकिल जमुनिया की तरफ से तेज गति से आ रहा था. वह गाड़ी बिना नंबर का था. जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक भागने लगा. लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. गाड़ी के पीछे बंधे एक सफेद बोरे की जब विधि सम्मत तलाशी की गई तो बोरे के अंदर से 47 किलो 800 ग्राम गांजा पाया गया. जब बाइक चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पिंटू सहनी पिता विष्णु साहनी ग्राम विक्रमपुर थाना शिकारपुर का रहने वाला बताया. वहीं उसके विरुद्ध सहोदरा थाने में कांड संख्या 93/24 दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version