दस लाख मूल्य के 63 किलो गांजा व कार के साथ तस्कर गिरफ्तार

63 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:22 PM

गौनाहा . स्थानीय पुलिस को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. 63 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर किया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को 7:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि गौनाहा रेलवे ढाला पार करते हुए एक काले रंग की गाड़ी निकल रही है. जिसमें गांजा लदा हुआ है. सूचना मिलते ही गौनाहा पुलिस अलर्ट हो गई और गौनाहा थाना मंदिर के पास पुल पर नाकाबंदी करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई. इसी दौरान एक काले रंग की जेल फोर व्हीलर आयी. पुलिस ने उसे रोका और पूछा कि गाड़ी में क्या लिए हो, उसने स्पष्ट बता दिया कि इसमें गंजा लदा हुआ है. पुलिस ने जब उसे चेक किया तो गाड़ी के अंदर चार पैकेट बोरे में पैक गांजा ही लदा हुआ था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आगे उन्होंने बताया है कि गांजा चार पैकेट यानी 63 किलो प्लस है. यह पूछे जाने पर कि इसका मार्केट वैल्यूएशन क्या है तो उन्होंने बताया कि इस समय इसका मार्केट में कीमत 10 लाख के करीब होगा. तस्कर पूर्वी चंपारण के सुगौली गांव निवासी अपना नाम अख्तर अली बताया है. पूछताछ के दौरान तस्कर ने खुलासा किया है कि वह रूपौलिया गांव के समीप सैनिक रोड में बने पुल पर से गांजा लोड किया है. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया है कि इसके चार रोज पहले भी यह पुलिस को चकमा देकर निकाला था. जिसका पूछताछ के दौरान स्वयं खुलासा भी किया है. उसी समय से पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछा दिया था. प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई वीरेंद्र कुमार व एएसआई सुदामा पासवान मौजूद रहे. जिन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version