20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल

स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दियारावर्ती गांव दक्षिण तेल्हुआ में छापेमारी की. इस गांव के महराज यादव के घर ग्यारह किलो सात सौ साठ ग्राम गांजा को जब्त किया है.

नौतन. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दियारावर्ती गांव दक्षिण तेल्हुआ में छापेमारी की. इस गांव के महराज यादव के घर ग्यारह किलो सात सौ साठ ग्राम गांजा को जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने ग्रामीण महराज यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर गांजा की खेप नेपाल से लाकर अपने घर रखा है तथा दियारा क्षेत्र होते हुए गंडक नदी पार कर यूपी में बेचने वाला है. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पुलिस अधिकारी मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ एक टीम का गठन किया. इस क्रम में पुलिस मंगलवार की देर शाम दक्षिण तेल्हुआ गांव पहुंची तथा तस्कर के घर को पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस को अचानक घर के बाहर देख तस्कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उसे दबोच लिया. घर की तलाशी के दौरान पुलिस को ग्यारह किलो सात सौ साठ ग्राम गांजा मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्यारह लाख से उपर आंकी गई है. पूछताछ के बाद उक्त तस्कर के उपर देशद्रोही व अवैध मादक पदार्थ घर में रखने व बेचने के मामले में कांड अंकित कर उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें