19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

वाहन जांच के दौरान धनहा थाना की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो जब्त कर, तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार लिया.

मधुबनी. वाहन जांच के दौरान धनहा थाना की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो जब्त कर, तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा से आ रही है. जहां धनहा गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट से वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक उजला कलर की बोलेरो में पडरौना से शराब की बड़ी खेप को लेकर चौतरवा की तरफ जा रही थी. जिसे वाहन जांच के दौरान धनहा थाना की पुलिस ने गौतम बुध सेतु चेक पोस्ट पर बोलेरो की तलाशी शुरू की. बोलेरो के सीट के नीचे तथा बोलेरो के छप्पर पर तहखाना बना हुआ था. जिसमें से भारी मात्रा में शराब मिली है. वहीं बोलेरो व शराब को जब्त करते हुए पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि उत्तरप्रदेश के पडरौना से शराब की खेप लेकर चौतरवा की तरफ जा रहा था. जिसे वाहन जांच के दौरान शराब के साथ बोलेरो को जब्त करते हुए तस्कर जगदीश गुप्ता ग्राम देवरिया थाना गौरीबाजार जिला देवरिया उत्तरप्रदेश निवासी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें