योगापट्टी (पचं). प्रखंड के परेगवा गांव में मां के निधन के सदमे से बेटे की भी मौत हो गयी है. बताया गया कि प्रखंड बलुआ भवानीपुर पंचायत के परेगवा गांव निवासी 55 वर्षीय सरस्वती देवी की सोमवार को हार्ट अटैक आ गया और इनका निधन हो गया. परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार किये. इधर, मां के निधन के सदमे से छोटे बेटे 28 वर्षीय दिवाकर कुमार की मंगलवार को मौत हो गयी. मृतक के पिता रामेश्वर महतो ने बताया कि उनका बेटा सदमे में था. मां की मौत होने के 24 घंटे के अंदर उसे भी हृदयाघात हो गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. परिजन स्थानीय अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके शव को गांव लाया गया. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में लोग उनके घर पर एकत्रित हो गए. सभी इस घटना से गमगीन दिखे.
लेटेस्ट वीडियो
मां के निधन के सदमे से बेटे की भी मौत
प्रखंड के परेगवा गांव में मां के निधन के सदमे से बेटे की भी मौत हो गयी है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
