ससुराल आये दामाद की सड़क हादसे में मौत

पत्नी के भाई के सगाई में शामिल होने ससुराल आ रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:29 PM

लौरिया. पत्नी के भाई के सगाई में शामिल होने ससुराल आ रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर मटियरिया पुल के पास समीप की है. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दामाद की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाने के दुधियवा ओझा टोला निवासी ठाकुर प्रसाद के पुत्र रविरंजन कुमार अपने साले के सगाई में शामिल होने लौरिया थाने के जिरीया बंगाली माइ स्थान पर आये थे. जहां से वें किसी काम से नरकटियागंज जा रहे थे. वहीं अज्ञात वाहन के धक्के से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाया गया. वाहन के जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहा है.खेत से लौटने से दौरान नदी में डूबी किशोरी लौरिया. थानाक्षेत्र के धोबनी सुगौली गांव निवासी नथुनी बीन की 15 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी मंगलवार को बलोर नदी में डूब गई. वह अपने खेत से लौट रही थी. इसी दौरान वह नदी में डूब गई. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, परंतु गुड़िया नहीं मिली. घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा अंचलाधिकारी के सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर लापता किशोरी को ढूंढने में जुटी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सुगौली गांव के नथुनी बीन की पंद्रह वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी बलोर नदी में पैर फिसलने से डूब गई है. इसे एसडीआरएफ की टीम ढूंढ रही है. नदी में डूबी किशोरी अपने माता-पिता की चौथी संतान है तथा आठ बहन और एक भाई में चौथे नंबर पर है. गुड़िया धान की खेत में सोहनी से वापस लौट नदी में देख रही थी तभी पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में डूब गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version