Bettiah News : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अपराधी सोनू, सरगर्मी से थी तलाश

Bettiah News : एसटीएफ व चनपटिया पुलिस की टीम ने वांछित इनामी अपराधी सोनू चौधरी उर्फ आर्यन कुमार (35) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 1:25 AM

Bettiah News : चनपटिया . एसटीएफ व चनपटिया पुलिस की टीम ने वांछित इनामी अपराधी सोनू चौधरी उर्फ आर्यन कुमार (35) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी सोमवार की देर शाम पोखरिया गांव से की है. सोनू मूल रूप से चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के वार्ड संख्या-12 का निवासी है. इसकी जानकारी मंगलवार को थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने दी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनू चौधरी पर चनपटिया, मझौलिया एवं शिकारपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मुख्यालय ने सोनू की गिरफ्तारी पर एसटीएफ का गठन एवं 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वह चनपटिया थाना कांड संख्या-30/24 में फरार चल रहा था.

Bettiah News : छापेमारी कर वांछित इनामी अपराधी सोनू चौधरी को धर दबोचा

इधर, सोमवार की देर शाम एसटीएफ एवं चनपटिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी अपने गांव में ही छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर वांछित इनामी अपराधी सोनू चौधरी को धर दबोचा. बता दें कि विगत 24 जनवरी को कैथवलिया चौक के पास भूमि विवाद में सोनू चौधरी एवं उसके साथियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी.

इस कांड के वादी कैथवलिया निवासी ओमप्रकाश प्रसाद ने आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उसके निर्माणाधीन घर पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए घुसे और तोड़फोड़ की. 15 से 20 राउंड हवा में फायरिंग कर जमीन खाली कर देने की चेतावनी दी थी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, डीके यादव, रामाकांत कुमार, श्यामली कमल शामिल थे.

Bettiah News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version