दो उम्मीदवारों से स्पष्टीकरण तलब

जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों से वाल्मीकिनगर लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम रजीव कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:55 PM

बेतिया. जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों से वाल्मीकिनगर लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम रजीव कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही दोनों को 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है. जानकारी के अनुसार तय सीमा से प्रचार में ज्यादा राशि खर्च करने का आरोप गण सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी नव कुमार सरनिया उर्फ हीरा भाई पर लगा है. उन्होंने 10 हजार से ज्यादा राशि का भुगतान बगहा ऑटो सेंटर को किया है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार अग्रवाल पर 3 लाख नगद बैंक खाता में जमा करने का आरोप है. उन्होंने नौ मई को 50 हजार, 10 मई को 50 हजार व 15 को 2 लाख रुपये बैंक खाता में नगद जमा कराया है. जबकि आयोग ने स्पष्ट रुप से कहा है कि चुनाव लड़ रहे कोई भी प्रत्याशी 10 हजार से ज्यादा राशि का व्यय या डोनेशन करता है, तो उसे क्रास्ट अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस व एनईएफटी द्वारा या निर्वाचन के लिए खोले गए अभ्यार्थी या राजनीतिक दल के बैंक खाते से जुडे किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही भुगतान करना अनिवार्य है. ऐसे में नव कुमार सरनिया उर्फ हीरा भाई व दिनेश कुमार अग्रवाल को 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version