रात को सड़क पर उतरे एसपी, वाहनों की सघन तलाशी

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से शुक्रवार की रात पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:43 PM
an image

बेतिया. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से शुक्रवार की रात पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. एसपी डा शौर्य सुमन खुद वाहन जांच अभियान की कमान संभाले हुए थे. उनके साथ एसडीपीओ विवेक दीप व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण और निरीक्षण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान कटवाया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ यह जांच अभियान चला. जिसमें स्थानीय व वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

जांच के दौरान बिना हेलमेट वाले 432 बाइक चालकों से चार लाख 32 हजार, ट्रिपल लोडिंग वाले 43 बाइक चालकों से 43 हजार, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले एक चालक से पांच हजार, बिना लाइसेंस के 42 वाहन चालकों से 42 हजार, बिना सीट बेल्ट वाले 47 लोगों से 23 हजार पांच सौ, बिना इंश्योरेंस वाले 13 वाहन चालकों से 26 हजार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य 36 वाहन चालकों से 41 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. एसपी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना है. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 614 वाहन चालकों से 8,24,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. इससे अपराध नियंत्रण के साथ असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी. इसके साथ ही एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में शुक्रवार की रात एस ड्राइव चलाया गया. मझौलिया थाना की ओर से चलाए जा रहे एस ड्राइव में एसपी खुद शामिल हो गए. जिले के आम लोगों ने एसपी के इस पहल की प्रशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version