लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर एसपी ने चेक पोस्टों का निरीक्षण
आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो एवं चुनाव भयमुक्त निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में है.
बगहा.आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो एवं चुनाव भयमुक्त निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में है. साथ ही साथ क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. ताकि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. चुनाव को लेकर भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां बगहा पुलिस जिला में आने वाली है. पुलिस जवानों के आवासन स्थल पर बेहतर व्यवस्था के मद्देनजर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए चेक पोस्ट व आवासन स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने चेक पोस्टों पर तैयार पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सुरक्षा दृष्टिकोण से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सैनिकों के आवासन स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं का सत्यापन किया एवं अर्धसैनिक आवासन पर आ रहे सैनिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर आवासन केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्रौल चेक पोस्ट, इंग्लिशिया चेक पोस्ट, चौतरवा-धनहा गौतम बुद्ध सेतु स्थित चेक पोस्ट, बाबा पुल चेकपोस्ट, नगर के रत्नमाला चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया. साथ ही साथ बगहा नगर के डीएम एकेडमी सहकारिता प्रोजेक्ट विद्यालय, एनबीएस उच्च विद्यालय सहित अन्य कई स्कूलों का निरीक्षण कर वहां पर मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. ताकि अर्धसैनिक बलों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो और चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है