एसपी ने नगर थाना का किया निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को दिया निर्देश
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया.
बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान एसपी ने सर्व प्रथम थाना परिसर की अंदर बाहर साफ- सफाई का जायजा लिया.और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि जब थाना परिसर स्वच्छ वातावरण में रहेगा. तो स्वतः ही कार्य करने में अपने को अनुभूति मिलेगी.इस लिए हमेशा स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने डायल-112, सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम, सिरिस्ता, महिला हेल्प डेस्क, डेडिकेटेड गोदाम तथा सिपाही मेंस का बारी बारी से औचक निरीक्षण किया लिया.निरीक्षण के क्रम में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांडो का समय से निस्तारण करने कुर्की वारंट व फरार चल रहें. अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करे.क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था कायम रहें. जिसको लेकर दीवा संध्या रात्री गस्ती नियमित रूप से करते रहने का निर्देश दिया.इसके पश्चात ही एसपी ने महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत सभी कर्मियों को बेहतर कार्य को लेकर पुरस्कृत किया और पुलिस कर्मियों को निष्ठा भाव के साथ अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है