आधी रात बाइक से शहर में निकले एसपी

शहर में रात के समय में सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई करना अब पुलिस कर्मियों को भारी पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:11 PM

– सादे ड्रेस में थे एसपी डॉ शौर्य सुमन, डीएसपी चला रहे थे बाइक – लाल बाजार, मीना बाजार समेत अन्य इलाकों का किया भ्रमण बेतिया . शहर में रात के समय में सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई करना अब पुलिस कर्मियों को भारी पड़ सकता है. रात्रि गश्ती वाहनों का तय रूट पर दौड़ नहीं लगाना, पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से नदारद रहना अब नहीं चलेगा. वजह यह है कि पुलिस कप्तान अब खुद शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकल रहे हैं. बुधवार की देर रात बाइक से भ्रमण कर एसपी डॉ शौर्यसूमन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसको लेकर शहर में तैनात पुलिस फोर्स सर्तक हो गई. रात्रि के करीब 12.30 के बाद एसपी डॉ सूमन ने एसडीपीओ विवेक दीप को तलब किया. एसडीपीओ एसपी आवास पहुंचें. पहले से वहां एसपी ने बाइक की व्यवस्था कर रखी थी. आधी रात बीतने के बाद एसपी एसडीपीओ के साथ अपने आवास से निकले और बाइक से शहर के विभिन्न मार्गों का जायजा लेते हुए नगर थाना तक पहुंच गये. शहर में प्रतिनियुक्त किये गये पुलिस जवानों की स्थिति के साथ हीं साथ स्टेशन चौक, दुर्गाबाग मंदिर, कालीबाग, लालबाजार, मीना बाजार समेत अन्य जगहों का भ्रमण किया. एसडीपीओ विवेक दीप बाइक ड्राईव कर रहे थे और उसके पीछे हेलमेट लगाकर एसपी डॉ शौर्य सुमन बैठे थे. इधर एसपी को बाइक से आवास से बाहर निकलते देख स्कोर्ट के गार्ड भी सर्तक हो गये और वे भी बाहर निकल गये. जिधर से संकेत मिलता उसी रास्ते एसपी के पीछे चलते रहे. हालांकि इस दौरान नगर थानाध्यक्ष भी सिविल में हीं रास्ते में मिले. जहां एसपी ने उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. करीब दो तीन घंटे के भ्रमण के बाद जब एसपी अपने आवास लौटे तबजाकर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सांसे लौटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version