आम जन का विश्वास जीतने सड़क पर उतरे एसपी
नरकटियागंज शहर अपराधमुक्त हो और व्यवसायी बिना किसी व्यवधान के कारोबार कर सकें.
नरकटियागंज . नरकटियागंज शहर अपराधमुक्त हो और व्यवसायी बिना किसी व्यवधान के कारोबार कर सकें. रविवार की रात पूरा का पूरा पुलिस महकमा सड़क पर उतर गया. जिला पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में शिकारपुर पुलिस सायरन बजाते सड़क पर रही. पुलिस पब्लिक के बीच सीधा संवाद हो और पुलिस मददगार साबित होगी. इसका संदेश भी दिया गया.
एसपी के नेतृत्व में जहां पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतर कर व्यवसायियों को सुरक्षा की गारंटी दे रहे थे. वहीं बेतरतीब ढंग से बाइक चलाकर लोगो को परेशानी में डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही थी. पुलिस का मकसद साफ था कि शहर में न अपराध होने दिया जाएगा और ना ही किसी अपराधी की चलेगी. एसपी के नेतृत्व में हुई पुलिसिंग की चौक चौराहे पर चर्चा होती रही. व्यवसायियों ने कहा कि इस प्रकार पुलिसिंग हो तो अपराधियों का मनोबल टूटने में देर नहीं लगेगी. मौके पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक रमन कुमार उपस्थित रहे.संसाधनों से लैस हुआ शिकारपुर थाना
शिकारपुर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी शौर्य सुमन ने संसाधनों से लैस कर दिया है. थाना को जहां पांच नए हाईटेक सायरन युक्त पेट्रोलिंग बाइक मिली है, वही अब गश्ती के दौरान पुलिस को बहुत सहूलियत मिलेगी. पुलिस जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध करा दिया गया है.रात्रि गश्ती में कोताही पर जिम्मेवार होंगे पुलिस अधिकारी
बेतिया एसपी रविवार को शिकारपुर थाने के निरीक्षण के उपरांत क्षेत्र भ्रमण पर निकले. इस क्रम में शहीद चौक और पुरानी बाजार के कई स्थलों पर पहुंचे. एसपी शौर्य सुमन ने व्यावसायिक और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.एसपी श्री सुमन ने कहा कि रात्रि गश्ती में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. संवेदनशील स्थलों पर पुलिस को विशेष नजर रखने निर्देश दिया. रात्रि में एसपी के भ्रमण को देख लोगों ने भी व्यवस्था की तारीफ की और बताया कि इससे आम लोगों में अपराधियों के विरुद्ध साहस बढ़ता है. इसके पूर्व देर शाम तक एसपी ने शिकारपुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में लंबित कांडो की समीक्षा की.समीक्षा के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को ससमय लंबित कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया उन्होंने मालखाना, एनसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस और आवासीय बैरक का विधिवत निरीक्षण किया. एसपी ने डकैती पंजी, लूट पंजी और गुंडा पंजी में की गई प्रविष्टियों का भी अवलोकन किया. लंबित हत्या, लूट और डकैती से संबंधित कांडों की समीक्षा कर त्वरित कार्यवाई करते हुए वारंट व कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी करते हुए इन कांडों के निष्पादन का आदेश दिया. इसके पहले एसपी ने चौकीदारों का परेड कराया और कहा कि थाना क्षेत्र में चौकीदार शराब धंधेबाजों पर नजर रखेंगे और थानाध्यक्ष को इसकी त्वरित सूचना देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है