फेल छात्र छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पार्ट वन की परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा प्रोमोटेड छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक और मौका दिया गया है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:43 PM

बेतिया. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पार्ट वन की परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा प्रोमोटेड छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक और मौका दिया गया है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी गई है. संबंधित छात्र-छात्राएं 28 में तक फॉर्म भर सकते हैं. इसमें फेल छात्राओं के साथ-साथ प्रोमोटेड परीक्षार्थियों को भी मौका दिया गया है. बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र जारी करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021- 24 में प्रथम खंड में विशेष परीक्षा में वैसे विद्यार्थी जो प्रोमोटेड अथवा फेल हो गए उनका परीक्षा फॉर्म कॉलेज में 28 मई तक भरा जाएगा. निर्देश है कि प्रत्येक महाविद्यालय की संबंधित छात्र-छात्राएं अपने कागजातों को वेरीफाई कराकर कॉलेज की वेबसाइट पर शुल्क जमा कर सकते हैं. शुल्क जमा करने के बाद उसके रसीद के साथ सभी कागजातों को संबंधित काउंटर पर जमा कर देना होगा. इसमें जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है महाविद्यालय द्वारा 1160 रुपया एग्जामिनेशन फी रखा गया है. स्नातक सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 15 मई तक में ही तक भरा जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को सूचित कर दिया गया है. 17 मई तक 200 रुपया विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जाएगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी कॉलेज 26 में तक परीक्षा शुल्क और फॉर्म महाविद्यालय में जमा कर देंगे. इस बाबत राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अभय कुमार ने आदेश पत्र जारी किया है. इसमें कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपना प्रोविजनल एग्जामिनेशन फॉर्म महाविद्यालय से प्राप्त कर ले. महाविद्यालय में सभी कागजातों को वेरीफाई कराकर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करेंगे. इसके बाद ऑनलाइन रसीद के साथ कागजातों की दो प्रति संबंधित काउंटर पर जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version