28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं व दसवीं के छात्र छात्राओं की 24 जून से विशेष मासिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9वीं और 10 वीं के मासिक परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9वीं और 10 वीं के मासिक परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. दोनों कक्षा की परीक्षाएं 24 जून से 26 जून तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी.पहली पाली की परीक्षा सुबह 6.30 से 8 बजे तक और दूसरी की सुबह 8.30 से 10 बजे तक होगी.परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है.

बिहार बोर्ड ने कहा है कि एजेंसी के माध्यम से मासिक परीक्षा के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा से संबंधित गोपनीय प्रश्न-पत्र 20 से 22 जून तक संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंच जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रश्न-पत्र सहित अन्य कागजात को सुरक्षित रखवा लें. बोर्ड की ओर से निर्देश देते हुए कहा गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिले के मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के प्रधान या उनके प्रतिनिधि को गोपनीय सामग्री को प्राप्त कराने की व्यवस्था करेंगे.साथ ही स्कूल के प्रधान अपने प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में गोपनीयता भंग नहीं हो पाए.गोपनीय सामग्रियों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रधान की होगी.विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 22 जून तक प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे. मासिक परीक्षा से संबंधित जानकारी विद्यालय के सूचना पट या शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराएंगे.

पहले दिन मातृभाषा व द्वितीय भारतीय भाषा की ली जाएगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वर्ग 9वीं और 10 वीं के मासिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा व द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. 25 जून को प्रथम पाली में विज्ञान व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी.वहीं तीसरे दिन 26 जून को प्रथम पाली में गणित व गृह विज्ञान एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें