यात्रियों से भरी दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन 25 मीटर तक डिरेल
आनंद विहार से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 04068 बीती रात हरिनगर स्टेशन के पास डिरेल हो गयी.
रामनगर. आनंद विहार से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 04068 बीती रात हरिनगर स्टेशन के पास डिरेल हो गयी. हालांकि ऐन वक्त पर डिरेल ट्रेन को रोकने में सफलता मिल गयी. जिससे एक बड़ा हादसा होते बाल-बाल बच गया. गुरुवार को हाजीपुर से एक निरीक्षण दल और समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आकर उक्त कारणों की वजह की कई घंटे तक जांच की. मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे ट्रेन की एक बोगी इंजन सहित करीब 25 मीटर तक डिरेल हो गए. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वैक्यूम ब्रेक लगाया था. जिसके कारण यह घटना हुई. हालांकि उक्त घटना से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची. फिलहाल डिरेल हुई बोगी और इंजन को ट्रेन से अलग कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा कर दिया गया है. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) की मदद से रेलगाड़ी को ठीक कर 3:55 बजे दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया. स्टेशन अधीक्षक यदुनाथ महतो ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित निकालने और ट्रेन को गंतव्य तक भेजने के लिए तुरंत कदम उठाए गए.
दो ट्रेन हुई विलंब
इस वजह से दो ट्रेन प्रभावित हुई. जिसमें गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर (05498) पांच घंटे विलंब से चल रही है. वही नरकटियागंज-गोरखपुर (05450) लगभग 10 घंटे की देरी से चल रही है. अन्य ट्रेनें रात के समय संचालित नहीं थी. जिससे यात्रियों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा.
बोले डीआरएमइस बाबत डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन के डिरेल होने की जांच जारी है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है