प्रभावित पंचायतों में सिंथेटिक पायरोथायराइड का होगा छिड़काव
सीएस डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि जिले के जिले के बैरिया, ठाकराहां, मझौलिया, चनपटिया, सिकटा, नरकटियागंज के 16 दलों के 80 कार्यकर्त्ता को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
बेतिया . जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के प्रभावित क्षेत्रों में सिंथेटिक पायरोथायराइड (एसपी) कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है. सीएस डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि जिले के जिले के बैरिया, ठाकराहां, मझौलिया, चनपटिया, सिकटा, नरकटियागंज के 16 दलों के 80 कार्यकर्त्ता को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जल्द ही छिड़काव होगा. सिविल सर्जन ने कहा कि इस वर्ष प्रथम चरण के छिड़काव में गौशाला पूजा घर रसोईघर, बरामदा तथा सभी कमरों में सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप छिड़काव किया जाना है साथ ही एसपी दवा का उचित तरीके से घोल तैयार करते हुए छिड़काव जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान घरों पर मार्किंग करने की विधि भी बताई गई है. उन्होंने बताया इससे बचाव के लिए लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और नालियों को साफ रखने के लिए स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. ताकि लोग कालाजार, मलेरिया, डेंगू जैसे रोग से बचें. छिड़काव कराने के तरीके : वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी ने कहा कि अन्दरूनी दीवार की छेद/दरार बंद कर दें, घर के सभी कमरों, रसोई घर, पूजा घर, एवं गोहाल के अन्दरूनी दीवारों पर छः फीट तक छिड़काव अवश्य कराएं एवं छिड़काव के दो घंटे बाद घर में प्रवेश करें, छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रख दें,ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई ना करें, जिसमें कीटनाशक (एस.पी) का असर बना रहे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है