एसएसबी व नेपाल एपीएफ ने इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में की जॉइंट पेट्रोलिंग

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने एसएसबी कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को गंडक बराज पुल पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:19 PM

वाल्मीकिनगर. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने एसएसबी कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को गंडक बराज पुल पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया. जिसमें आने जाने वाले सभी वाहनों और पैदल आने वाले लोगों की सूक्ष्मता से जांच की गयी. पेट्रोलिंग टीम में एसएसबी की तरफ से कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के साथ एएसआई अंग्रेज सिंह और स्वान दस्ता के साथ अन्य जवान शामिल रहे. वहीं नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व पार्टी कमांडर इंस्पेक्टर विवेक लमछियाने ने किया. इस बाबत कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि एसएसबी और एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग समय-समय पर होती रहती है. इससे दोनों देशों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलती है और एक दूसरे से सूचना का आदान प्रदान भी होता रहता है. इस पेट्रोलिंग से सीमा पार से होने वाले अवैध गतिविधियों सहित मानव तस्करी पर भी रोक लगाने में सफलता मिलती है. जांच प्रक्रिया में डॉग स्क्वायड टीम की भी सहयोग ली जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version