भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी व नेपाली एपीएफ ने की संयुक्त पेट्रोलिंग

सीमा सुरक्षा में गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी एवं नेपाल एपीएफ के अधिकारी व जवानों ने बुधवार को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:12 PM

वाल्मीकिनगर. सीमा सुरक्षा में गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी एवं नेपाल एपीएफ के अधिकारी व जवानों ने बुधवार को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की. गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के एएसआई कमाल बर्मन के नेतृत्व में जवानों और नेपाल एपीएफ के जवानों द्वारा गंडक बराज स्थित नो मैंस लैंड 18 नंबर फाटक सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गयी. नेपाल एपीएफ के नेतृत्व कमांडर पूर्ण बहादुर थापा ने किया. बताते चलें कि इंडो-नेपाल की सीमा नदी के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वों, शराब तस्कर, वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सके. इस बातों को ध्यान में रखते हुए और बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह जॉइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है. दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गश्ती की जा रही है. इस जॉइंट पेट्रोलिंग में जवानों के साथ खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है. पेट्रोलिंग में एसएसबी 21 वीं वाहिनी की ओर से एएसआई कमाल बर्मन, रेशम सिंह, राम कुमार साह, भरत कुमार आदि के साथ एसएसबी के कई जवान शामिल रहे. वही नेपाल एपीएफ की ओर से कमांडर पूर्ण बहादुर थापा आदि के अलावा नेपाल एपीएफ के कई जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version