13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो नेपाल बॉर्डर पर सेवा बंधुत्व व समर्पण के संदेश के साथ असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगा रही एसएसबी: नेगी

इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 44वीं वाहिनीं जहां बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी, मानव तस्करी समेत अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगा रही है.

नरकटियागंज . इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 44वीं वाहिनीं जहां बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी, मानव तस्करी समेत अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगा रही है. वहीं अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी ईमानदारी पूर्वक कर रही है. आज इंडो नेपाल बॉर्डर की कुल 59.5 किलोमीटर लंबी सीमा पर एसएसबी सेवा बंधुत्व व समर्पण के साथ डयूटी निभा रही है. उक्त बातें कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने कही. वें शुक्रवार को एसएसबी के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिपरा दिउलिया अवस्थित एसएसबी के मुख्यालय में जवानों व अवसर पर पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहे थे. श्री नेगी ने कहा कि हमारे जवान कठिन से कठिन से परिस्थितियों में भे देश सेवा के जज्बे के साथ डयूटी पर मुश्तैद रहते हैं. चाहे वो जम्मू कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी हो या अमरनाथ यात्रा ड्यूटी, या फिर विभिन्न राज्यों में विधान सभा चुनाव व लोक सभा चुनाव डयूटी सभी में बेहतर कार्य कर रही है. इससे पहले वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने एसएसबी कंपाउंड मंदिर में अधिकारियों के साथ पूजा अर्चना की. यहां रिषिकांत पांडेय पुजारी ने पूजा अर्चना करायी. वहीं मुख्यालय में बड़ा भोज और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी कुमार सुन्दरम, उप-कमान्डेंट पंकज ठाकुर, उप-कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी, उप-कमान्डेंट राजेश कुमार कुजूर समेत रेड क्रास संस्था से जुड़े सदस्य व अन्य उपस्थित रहे. ——————————- एक साल में पकड़े गये 30 तस्कर कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने वाहिनी की उपल्ब्धियों को गिनाते हुए बताया कि वाहिनी ने सीमा क्षेत्र में एक साल के अंदर कई अप्रत्याशित उपलब्धि हासिल की है. वाहिनी ने अति प्रशोधित नेपाली 170 किलो गांजा के साथ 23 अभियुक्त, 24 किलो चरस के साथ 04 अभियुक्त, 0.958 मोफिर्न के साथ 01 अभियुक्त, 8,50, लाख नेपाली मुद्रा के साथ 01 अभियुक्त, 44,500 भारतीय जाली करेंसी के साथ 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में कामयाबी पायी है. वहीं एसएसबी ने हिरन का सिंग, चीता की हड्डी, भालू की हड्डी के साथ 03 अभियुक्त को स्थानीय पुलिस को हैण्डओवर करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया. ——————— सीमा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर हुआ कार्य कमांडेंट श्री नेगी ने बताया कि सीमा की सुरक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे -सिलाई, मोटर ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, मशरूम खेती, वेल्डिंग, मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग, बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम, हथकरघा और कपड़ा पेंटिंग, ब्यूटीशियन, मधुमक्खी पालन सहित कुल 15 प्रशिक्षण दिए है. किसानों को अच्छी गुणवत्ता प्याज बीज का पौधा निःशुल्क दिया गया. सामाजिक चेतना हेतु ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ कार्यक्रम, स्वच्छता जागरूकता अभियान, रक्तदान महादान के अंतर्गत अधिकारीगण व जवान व उनके परिजन द्वारा 53 यूनिट रक्त दान, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किये, साथ ही वाहिनी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मुफ्त दवाइयां प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें