वाल्मीकिनगर. आगामी नए वर्ष एक जनवरी 2025 को लेकर बॉर्डर गंडक बराज व भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी ने चौकसी बढ़ा दी है. एसएसबी बी कंपनी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है. एसएसबी के सेना नायक अश्विनी कुमार ने बताया कि गंडक बराज समेत नेपाल से लगने वाली सभी सीमाई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है. बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. गंडक बराज के रास्ते वाहनों के साथ आवाजाही करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उनके वाहनों की जांच की जा रही है. आने जाने वाले संदिग्ध चेहरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा के नेतृत्व में एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में बॉर्डर पर जवानों के साथ-साथ खोजी कुत्ते की मदद भी ली जा रही है. सहायक कमांडेंट ने बताया कि नेपाल से सटे सभी सीमा चौकी (बॉर्डर आउट पोस्ट) को सेना नायक के दिशा-निर्देश पर हाई अलर्ट करते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है. वही दूसरी ओर बगहा एसपी के निर्देश के आलोक में वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नया साल के अवसर पर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में सभी वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है. उनके डिक्की समेत कागजातों की भी जांच की जा रही है. ताकि पड़ोसी देश नेपाल से भारतीय क्षेत्र में कोई व्यक्ति शराब ना ला सके. पुलिस द्वारा अजनबी व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है