चम्पारण में इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी की अहम भूमिका: डीआइजी
चम्पारण में इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी अहम भूमिका निभा रही है.
नरकटियागंज. चम्पारण में इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी अहम भूमिका निभा रही है. ये सिलसिला पिछले 20 वर्षों से कायम है. पश्चिमी चंपारण में एसएसबी 44वीं वाहिनी बेहतर कार्य कर रही है. उक्त बातें एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने कही. डीआईजी गुरुवार को 44वीं वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ बॉर्डर इलाके के लोगो को दिलाने में एसएसबी अहम भूमिका निभा रही है.
सीमा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ साथ सीमा की सुरक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे -सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण, मोटर ड्राइविंग पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, मशरूम की खेती पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, वेल्डिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण , हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरणों का व्यावसायिक प्रशिक्षण, बिजली पंखा तथा कूलर रिपेयरिंग का व्यावसायिक प्रशिक्षण, हथकरघा और कपडा पेंटिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही है. वाहिनी द्वारा सामाजिक चेतना हेतु ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ कार्यक्रम, स्वच्छता जागरूकता अभियान, रक्तदान महादान के अंतर्गत अधिकारीगण व जवान व उनके परिजन द्वारा रक्त दान, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किये, साथ ही वाहिनी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मुफ्त दवाइयां भी प्रदान कर रही है. डीआईजी ने 44वीं वाहिनी के कार्यो की सराहना की. कार्यक्रम में एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह समेत 1100 जवान एवं महिलाएं उपस्थित थे. कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने इस अवसर पर आएं सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया है.खेल कूद और बड़ा भोज का हुआ आयोजन
स्थापना दिवस पर युवाओं के लिए क्रिकेट मैच प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, रास्स्साकसी प्रतियोगिता, बच्चों के लिए रेस प्रतियोगिता, जलेबी रेस प्रतियोगिता, स्पून मार्बल प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए सुई धागा प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण, एवं बड़ा भोज आदि शामिल रहा. सरस्वती विद्या मंदिर एवं एचएसडीएवी के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छात्रा सृष्टि कुमारी, विजया, अनन्या, रजनी, प्रियांशी प्रिया समेत छात्राओं को देशभक्ति गान पर नृत्य करने पर पुरस्कृत किया गया है. मौके पर कुमार सुंदरम, गोविंद ठाकुर, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है