तबीयत बिगड़ने से एसएसबी के सब इंस्पेक्टर का निधन

मृतक की पहचान उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी जगदीश गिरी के पुत्र महेंद्र गिरी(47) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:06 PM

बेतिया . अचानक तबियत बिगड़ने से एसएसबी के सब इंस्पेक्टर की मौत शनिवार की रात्रि गवनर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई.अस्पताल नाका प्रभारी मुन्ना सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमोर्टम कराकर एसएसबी अधिकारी को सौंप दिया. मृतक की पहचान उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी जगदीश गिरी के पुत्र महेंद्र गिरी(47) के रूप में हुई है. शव का पोस्टमोर्टम कराने पहुंचे एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि महेंद्र दो वर्ष से बगहा में एसएसबी 21 बटालियन में सब इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटी करते थे. शुक्रवार को सांस लेने में दिक्क़त तथा खांसी होने पर अनुमंडल अस्पताल बगहा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. स्थित बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को जीएमसीएच लाया गया, जहां शनिवार की रात्रि महेंद्र की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमोर्टम के बाद इनके पार्थिक शव को बटालियन में श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम सलामी दी जाएगी. उसके बाद उनके शव को हेडक्वार्टर भेज दिया जाएगा, जहां से उनके शव को उनके पैतृक घर भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महेंद्र मृदुभाषी अधिकारी थे. जवान उनके अधीन काम कर काफी खुश रहते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version