बेतिया. नगर के एमजेके कॉलेज प्रशासन विशेष कर परीक्षा विभाग ने स्नातक ऑनर्स थर्ड पार्ट के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं के लिए एक नई पहल की है. जिसके तहत पार्ट 3 की विश्वविद्यालय की फाइनल परीक्षा देने से पहले उन्हें सेंट अप टेस्ट परीक्षा देनी होगी. उल्लेखनीय है कि आम तौर पर इस तरह की सेंट अप परीक्षा का आयोजन अब तक मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा से पहले सेंट अप टेस्ट लिया जाता रहा है. प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इसी तर्ज पर एमजेके कॉलेज में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा से पहले सेंट अप टेस्ट की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया जो भी छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन की इस आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे उनका एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा. इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को इसमें सम्मिलित होना जरूरी है. उन्होंने कहा की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र आपको विश्वविद्यालय परीक्षा के पैटर्न पर आधारित रहेंगे. इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि जो भी छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे उन्हें प्रश्नों के समुचित उत्तर देने की कला हासिल करने की सीख मिलेगी. इधर कॉलेज में प्राचार्य प्रो. चौधरी की अध्यक्षता में आठ और नौ जुलाई को पूर्वाह्न 9:30 से अपराह्न 4 बजे तक के लिए दो पालियों में निर्धारित परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक के बाद कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ) पीके चक्रवर्ती ने बताया कि इस परीक्षा में बीए थर्ड पार्ट जो परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे वह इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे. इधर परीक्षा नियंत्रक प्रो. चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि इस विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए द्वितीय खंड का एडमिट कार्ड मान्य होगा. कुल विद्यार्थियों को दो समूह में बांट कर होगी थर्ड पार्ट की सेंट अप परीक्षा परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीके चक्रवर्ती ने बताया कि सेंट अप टेस्ट परीक्षा के लिए विषयों को दो समूह में बांटा गया है. ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, संगीत, उर्दू, संस्कृत, भूगोल और दर्शन शास्त्र विषय को रखा गया है. ग्रुप बी में इतिहास, राजनीति शास्त्र, साइकोलॉजी और अर्थशास्त्र को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है