15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसेल वाइपर को देख मची भगदड़

वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त हो चला है.

वाल्मीकि नगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त हो चला है. आए दिन ये वन्य जीव कहीं ना कहीं अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह एक बेहद ही खतरनाक प्रजाति का सांप रसेल वाइपर चरघरिया नेवारपानी वार्ड नंबर 8 निवासी वनकर्मी बच्चन राम के घर में जा घुसा.जिसे देख घरवालों में हड़कंप मच गई. आनन फानन में इसकी सूचना वनकर्मी द्वारा वन कार्यालय को दी गई.सूचना पर मौके पर डबल्यू आईआई के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार और मुकेश कुमार पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद रसेल वाइपर सांप का सफल रेस्क्यू कर वीटीआर के कोतराहा वन परिसर के जंगल में छोड़ दिया गया. इस बाबत मुकेश कुमार सुनील ने बताया कि यह सांप भारत का सबसे खतरनाक सांप है. जो सूखे जगहों पर रहना पसंद करता है. इस सांप का खासियत है कि ये बच्चे को जन्म देती है. इस समय रसेल वाइपर धान के खेत और घरों के आस पास सूखे जगहों पर ज्यादातर पाए जाते है. लोगों से उन्होंने अपील की है की लोग सावधान रहे.यह सांप अमूमन भूरे कलर का होता है. इसे देख कर अजगर सांप समझने की भूल ना करें. साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार का वन्य जीव या सांप को देख उसके साथ छेड़छाड़ ना करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें