12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर देवी मंदिर मार्ग में भालू को देख भक्तों में मची भगदड़,रामनवमी पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में प्राचीन काल से विराजमान मां नर देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुधवार की सुबह दर्शन करने जाने और दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मंदिर मार्ग में अचानक दो भालूओं की सड़क पर चहलकदमी देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई.

वाल्मीकिनगर.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में प्राचीन काल से विराजमान मां नर देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुधवार की सुबह दर्शन करने जाने और दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मंदिर मार्ग में अचानक दो भालूओं की सड़क पर चहलकदमी देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. जिस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. हालांकि कुछ नव युवकों के द्वारा हो हल्ला,शोर गुल करने पर भालू जंगल की ओर भाग खड़े हुए. तब जा कर श्रद्धालु मंदिर दर्शन को जा सके. इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में सुनीता देवी,राधा कुमारी,कविता श्रेष्ठ,अनिता देवी,अभिमन्यु कुमार, अनिल सिंह, मोहन कुमार, शंकर राम,संजय राय समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि नर देवी माता के दर्शन के लिए जैसे ही जंगल में प्रवेश किए वहीं सामने दो भालुओं को देख हम लोग भयभीत हो गए. डर के मारे हम सभी वापस सड़क की ओर भागने लगे. परंतु कुछ साहसी युवकों द्वारा हो हल्ला करने पर दोनों भालू जंगल की ओर चले गए.इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र में वन्य जीवों का विचरण आम बात है. लोगों से अपील है कि सचेत और सतर्क रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें