राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी तथा कुश्ती प्रतियोगिता 15 से

कबड्डी से 18 तथा कुश्ती से 08 तकनीकी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:32 PM

बेतिया . खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी आयु वर्ग अंडर-19 बालक की प्रतियोगिता दिनांक 15-20 अक्टूबर 2024 तथा कुश्ती आयु वर्ग अंडर 17, 19 ग्रीको रोमन पद्धति बालक की प्रतियोगिता 18-20 अक्टूबर 2024 तक क्रमशः महाराजा स्टेडियम एवं इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में आयोजित की जाएगी. राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के 38 जिले के लगभग 550 खिलाड़ी व 76 टीम प्रबंधक, टीम कोच तथा कुश्ती प्रतियोगिता में 800 खिलाड़ी व 76 टीम प्रबंधक, टीम कोच शिरकत करेंगे. इस खेल के सफल संचालन के लिए विभाग की ओर से खेल विधा कबड्डी से 18 तथा कुश्ती से 08 तकनीकी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. इसके सफल आयोजन को लेकर डीएम दिनेश कुमार राय ने समीक्षात्मक बैठक की तथा जिला खेल पदाधिकारी को प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिए. सीएस को आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम व एंबुलेंस सहित दवा की व्यवस्था, नगर आयुक्त को साफ-सफाई, चलंत शौचालय, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. एसडीएम सदर को दंडाधिकारी सहित पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था, डीईओ को स्वागत गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंधन, प्रमाण पत्र लेखन, आवासन, पुरस्कार व्यवस्था, डीपीआरओ को उक्त खेल प्रतियोगिता का प्रसार कराने, डीडब्ल्यूओ को खिलाड़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिला खेल पदाधिकारी को जूरी आफ अपील, मार्च पास्ट समिति, कोर्ट निर्माण समिति का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि खिलाड़ियों के आयु से संबंधित जांच के लिए सीएस की अधीनस्थ तीन सदस्यीय आयु-सह-चिकित्सीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम बेतिया में तीन ग्रास कोर्ट तथा कुश्ती इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में एक कुश्ती मैच पर आयोजित की जाएगी. कबड्डी खिलाड़ियों का आवासन, भोजन व्यवस्था, निबंधन राज इंटर कॉलेज तथा कुश्ती खिलाड़ियों का आवासन, भोजन व्यवस्था, निबंधन टाउन हॉल परिसर स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन बेतिया में निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनार्थ व संचालनार्थ के लिए करीब 40 शारीरिक शिक्षकों, सामान्य शिक्षकों को लगाया गया है. वहीं विभाग की ओर से प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारियों के लिए भवन निर्माण प्रमंडल का आईबी व अतिथिशाला भवन बेतिया को आवासन स्थल बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में 15 अक्टूबर तथा कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य समारोह स्थल इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में 18 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. उक्त दोनों खेल प्रतियोगिताएं लीग-कम-नॉक आउट पद्धति के आधार पर संपन्न की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version