राज्य कर आइबी की टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

राज्य कर विभाग के इंटेलिजेंस ब्यूरो पटना की टीम के साथ बेतिया और मोतिहारी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जिले के लाल सरैया स्थित सिल्का इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और पिपरा स्थित स्टील ट्रेडर्स पर एक साथ छापामारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:29 PM

बेतिया. राज्य कर विभाग के इंटेलिजेंस ब्यूरो पटना की टीम के साथ बेतिया और मोतिहारी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जिले के लाल सरैया स्थित सिल्का इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और पिपरा स्थित स्टील ट्रेडर्स पर एक साथ छापामारी की. छापेमारी में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. ब्यूरो के अधिकारी इन दोनों प्रतिष्ठानों के कागजातों की कुंडली देर रात तक खगालने में जुटे रहे. विभागीय अधिकारी आईटीसी, अंडर विलिंग के साथ-साथ आवश्यक कागजातों के रिपोर्ट तैयार करने में जुटे थे. बताते है कि विभाग को करोड़ रूपए राजस्व की हेरा फेरी की संभावना है. जांच के बाद ही इस पर से पर्दा उठ सकता है. राज्य कर संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि की है. छापेमारी की कार्रवाई से बिल ट्रेडिंग के खेल में शामिल कारोबारियों और बिचौलियों में हड़कंप मच गया. विदित हो कि विगत एक साल के दौरान जिले में आधा दर्जन जगहों पर आईबी की टीम ने छापेमारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version