Bettiah News : बिजली चोरी पर एसटीएफ ने की कार्रवाई, चार पर 3.88 लाख जुर्माना

Bettiah News : नगर निगम क्षेत्र के बानुछापर में बिजली की चोरी को लेकर एसटीएफ द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:08 AM
an image

Bettiah News : नगर निगम क्षेत्र के बानुछापर में बिजली की चोरी को लेकर एसटीएफ द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसमें दीप कॉलोनी और शिव नगर से दो दो लोगों को बिजली की चोरी में पकड़ा गया है. जोनल कार्यालय से गठित कार्यबल की कार्रवाई के मौके पर मौजूद रहे सदर सब डिवीजन में बिजली आपूर्ति के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि दीप कॉलोनी के रवि भूषण तिवारी और शंभू कुंवर के द्वारा अपने कनेक्शन के स्मार्ट मीटर को बाईपास कर के बिजली जलाना पकड़े जाने पर क्रमशः 66,112 और 1,04794 का जुर्माना लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई गई है. वहीं बानुछापर के ही शिव नगर के शिव शंकर यादव पर 1,18623 का जुर्माना लगाया गया है.

Bettiah News : चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध 3,88267 रुपए का जुर्माना निर्धारित

इसी मुहल्ले की माधुरी देवी नामक उपभोक्ता के विरुद्ध 1,28246 का बकाया नहीं जमा करने पर की गई डिस्कनेक्शन की कार्रवाई के बाद भी चोरी कर के बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर 98,738 का जुर्माना लगाया अलग से लगाया गया है.

सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि टाउन 2 परिक्षेत्र के कनीय अभियंता दिनेश कुमार द्वारा इस कार्रवाई को लेकर कुल चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध 3,88267 रुपए का जुर्माना निर्धारित करते भारतीय बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कराया गया है. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में एसटीएफ के कनीय अभियंता सुधीर कुमार और रवि कुमार के साथ मानव बल के आधे दर्जन सदस्य भी शामिल रहे.

Bettiah News in Hindi : click here

Exit mobile version