नरकटियागंज में सड़कों पर नही दिखेंगे आवारा पशु, नप चलाएगा अभियान
नगर की सड़कों पर घुम रहे अवारा पशुओं को दुरुस्त करने के लिये नगर परिषद अभियान चलाएगा.
– आवारा पशुओं की धर पकड़ के लिये तैयार की जा रही कार्य योजना – कर्मियों की नियुक्ति के साथ आम जनों की ली जाएगी मदद – कैटल कैचर खरीदारी के साथ शुरू हुई पहल नरकटियागंज. नगर की सड़कों पर घुम रहे अवारा पशुओं को दुरुस्त करने के लिये नगर परिषद अभियान चलाएगा. अभियान के तहत आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा और उन्हें एक जगह रखने की कार्यवाही की जाएगी. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये कैटल कैचर की खरीदारी कर ली गयी है. फिलहाल एक कैटल कैचर की खरीद हुई है जरूरत पड़ी तो और कैचर की खरीदारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं में सांड को अगर पकड़ कर कही बाहर छोड़ दिया जाता है तो वे पुनः लौट आते हैं ऐसे में उन्हें एक खास जगह रखी जाए इसके लिये आश्रय अस्थल के साथ साथ उन्हें पकड़ने के लिये कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. सभी मानकों को पूरा करते हुए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा.उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है. बता दें कि नगर में आवारा पशुओं के आतंक से निजात की मांग पूर्व से विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग करते रहे हैं. नगर में तीन सौ से अधिक हैं आवारा पशु नगर में तीन सौ से अधिक संख्या आवारा पशुओं की है. इनमें जहां सांडों की संख्या 15 है वही गायों की संख्या तीन सौ से अधिक है. आवारा पशुओं की भगदड़ से रोज कोई न कोई चोटिल होता है पूर्व में कई लोगो की जान भी चली गयी है. सामान्य बोर्ड की बैठक में भी उठ चुका है मुद्दा सामान्य बोर्ड से लेकर सशक्त स्थायी समिति की बैठक में भी आवारा पशुओं को लेकर मुद्दा उठा चुका है. हालांकि आवारा पशुओं को लेकर सभी पार्षद भी गोलबंद हैं और नप प्रशासन की हर सम्भव मदद को तैयार नजर आते हैं. शनिवार को जहा उपसभापति ने सांडों के अत्याचार का मुद्दा उठाया वही अधिकारियों ने इस गम्भीर समस्या को लेकर जल्द ही अभियान चलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है