दिन में भी जलती स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइट, सरकार की राजस्व भारी क्षति
नगर के एनएच मुख्य पथ समेत चौक चौराहों पर रोशनी के लिए लगी स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइट रात में कम दिन में अधिक जलती हैं.
बगहा. नगर के एनएच मुख्य पथ समेत चौक चौराहों पर रोशनी के लिए लगी स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइट रात में कम दिन में अधिक जलती हैं. इसका कोई पूछने वाला नहीं है. जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है. विभागीय उदासीनता से कंट्रोल करने के लिए कहीं भी स्वीच नहीं लगाया गया है और कही लगा भी है तो वह खराब पड़ा है. जिस कारण 24 घंटे ये लाइट जलती रहती हैं. इस ओर नगर परिषद का ध्यान नहीं है. दूसरी ओर विद्युत विभाग को अपने विपत्र से मतलब रहता है. दिन में लाइट जलने से राजस्व का नुकसान हो रहा है. नगर के प्रबुद्ध नागरिकों में राजेंद्र पंडित, विष्णु प्रकाश, गुल बाबू खेमका, रमेश राम, अजयनाथ आदि प्रशासन से गंभीरता से लेते हुए दिन में जल रहे लाइट मरम्मती साथ लाइट ऑफ करने की मांग संबंधित अधिकारियों सहित एसडीएम व डीएम से की है. वहीं दूसरी ओर इन लोगों का कहना है कि जहां दिन के अलावा रात में भी लोगों की आवाजाही लगी रहती है. पर इस रोड में शाम के समय अंधेरा पसर जाता है.इसका कारण यह है कि सीता राम आश्रम रोड मोड़ से लेकर जानकी पेट्रोल पंप मोड़ तक लगभग पांच बिजली के खंभों पर नगर परिषद की तरफ से लगाया गया बल्ब फ्यूज है. इसके साथ ही कई वार्ड मोहल्ला के मुख्य पथ में भी स्ट्रीट लाइट खराब रहने से शाम होते ही अंधकार छाया रहता हैं. जिससे लोगों को रात्री में यातायात के दौरान अपने को असुरक्षित महसूस करते है.जिसे बार-बार मौखिक रूप से कहने के बाद भी नहीं बदला जा रहा है. इधर सितंबर माह भादो है शाम होते ही अंधकार छाया रहता है .यहां रात में भी अंधेरा कायम रहने से राहगीर यात्रियों को परेशानी होती रहती हैं. बता दें कि नगर के कई व्यस्त चौक चौराहे व सड़क में लगे बल्ब खराब हो गया है. जिसका बल्ब नहीं बदला जा रहा है. यह समस्या बीते कई माह से चल रही है. जबकि मौखिक रूप से वार्ड पार्षद से लेकर अन्य लोगों को भी इस संदर्भ में कहा गया इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा भी है. लोगों में विभाग की कुव्यवस्था लापरवाही पर आक्रोश पनपता जा रहा है. अगर इन खराब बल्बों को समय से नहीं बदला जाता है तो आने वाले दिनों में इसके लिए लोग आंदोलन भी करने पर मजबूर होंगे. बोले कार्यपालक पदाधिकारी: इस बाबत नगर परिषद बगहा कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नप प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर विद्युत कर्मी द्वारा खराब पड़ा व दिन में डायरेक्ट जल रहे लाइट की मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से निगरानी के लिए कर्मी की टीम गठित किया गया है. जिनके द्वारा स्थल चिन्हित कर मरम्मती कार्य कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है