12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र आदित्य सोनी हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो नाबालिग हत्यारोपित गिरफ्तार

छात्र आदित्य कुमार सोनी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए खुलासा कर लिया है.

बगहा. छात्र आदित्य कुमार सोनी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए खुलासा कर लिया है. साथ ही हत्या मामले के दो नाबालिग हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह बेतिया भेज दिया है. उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. एसपी ने बताया कि आदित्य कुमार सोनी की हत्या प्रेम प्रसंग व पुरानी रंजिश के कारण हुई है. जिसमें आदित्य के दोस्तों ने पुरानी रंजिश को लेकर साजिश के तहत आदित्य को घर से बुलाकर बगहा शहर के कैलाश नगर नारायणापुर में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने की नियत से नारायणापुर घाट पर बालू के ढेर में शव को छुपा दिया था.

खून से लथपथ कपड़ा, चाकू व मोबाइल हुआ बरामद

एसपी ने बताया कि जिसको हत्यारोपियों ने स्वयं स्वीकारा है. इस दौरान एसआईटी व एफएसएल टीम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल के साथ खून से लथपथ कपड़ा को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आदित्य हत्या मामले को लेकर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी व एफएसएल टीम का गठन किया गया था. जिसमें इंस्पेक्टर बगहा संजय कुमार पाठक, इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, इंस्पेक्टर सह चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी दीपक कुमार, पुलिस पदाधिकारी शंभू शरण गुप्ता व सुरेश प्रसाद सिंह शामिल रहे.

गहरी साजिश के तहत बुलाकर आठ दिसंबर को निर्मम हत्या कर बालू के ढेर में छिपाया गया था शव

गौरतलब हो कि आदित्य कुमार सोनी को उसके दोस्तों ने आठ दिसंबर को घर से बुलाकर सुनियोजित ढंग से आदित्य की हत्या का अंजाम दिया था और शव को नारायणापुर घाट के समीप बालू के ढेर में छिपा दिया था. ताकि घटना का खुलासा नहीं हो सके. इसी ख्याल से हत्यारों ने बालू के ढेर में शव को दफना दिया था. लेकिन वहीं सोमवार यानी नौ दिसंबर को पटखौली पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया था.

अखबार और सोशल मीडिया पर आने के बाद परिजनों को मिली जानकारी

घटना के तीसरे दिन अखबार व सोशल मीडिया में छपी खबरों से परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. जिस मामले में मृतक के पिता सुनील सोनी के लिखित आवेदन पर पटखौली थाना में कांड अंकित कर पुलिस हत्या मामले का उद्भेदन करने में जुटी थी. जिसका पुलिस खुलासा कर लिया है. एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेने के बाद टीम गठन से लेकर अब तक पूरे मामले की हत्या का खुलासा प्रेस वार्ता कर दी है. इस घटना के खुलासा के बाद अब लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें