पोखरा में डूबने से छात्र की मौत

प्रखंड क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत अंतर्गत बगही ज्ञानी जी के टोला वार्ड 6 में बुधवार के गांव के पश्चिम तरफ सरेह में एक पोखरा में चार बच्चे नहा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 8:31 PM
an image

बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत अंतर्गत बगही ज्ञानी जी के टोला वार्ड 6 में बुधवार के गांव के पश्चिम तरफ सरेह में एक पोखरा में चार बच्चे नहा रहे थे. इसमें वार्ड नंबर 6 निवासी दिलीप पटेल का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गहरा पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं तीन छात्र अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए. शिवम राजकीय मध्य विद्यालय बगही रतनपुर ज्ञानी जी के टोला में तीसरा वर्ग का छात्र था. वह दो भाइयों में छोटा भाई था. बड़ा भाई सत्यम कुमार जो 12 वर्ष का है, वह भी शिवम के साथ ही पोखरा में नहा रहा था, लेकिन वह अपना जान बचाकर पोखरा से निकला जो इस घटना की खबर अपने परिजनों को बताएं उसके बाद सुनकर ग्रामीणों ने बच्चों को पोखरा से बाहर निकाला. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी बेतिया भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version