अत्यधिक गर्मी से बेहोश हुई छात्रा
अत्यधिक गर्मी से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है.
मैनाटांड़. अत्यधिक गर्मी से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है. टाइमिंग को लेकर बच्चों को सुबह छह बजे ही विद्यालय जाना पड़ रहा है. जिससे बच्चे भीषण गर्मी के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को वर्ग दो की छात्रा विद्यालय में ही बेहोश हो गयी. मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरंची तीन का है. उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय मिश्रा ने बताया कि वर्ग दो की छात्रा श्वेता कुमारी जो मध्यांतर में मध्याह्न भोजन खाने के लिए जैसे ही वर्ग से निकली, उसी समय वह बेहोश होकर गिर पड़ी. शिक्षक राजू सिंह सहित अन्य शिक्षकों के सहयोग से गिरी छात्रा श्वेता कुमारी को उठाकर प्राथमिक उपचार किया गया. उसके ठीक होने के बाद अभिभावक राकेश कुमार को सूचित किया गया. उक्त छात्रा के अभिभावक के विद्यालय आने पर उसे घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है