स्नातक सेकेंड पार्ट का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को ले कॉलेजों में उमड़े विद्यार्थी
कॉलेज की छुट्टियां बीतने के साथ ही शनिवार से जिला मुख्यालय के कॉलेजों में डिग्री सेशन 2022 -25 के सेकेंड पार्ट के परीक्षार्थी छात्र छात्राओं में परीक्षा फॉर्म भरने की होड़ लग गई है.
बेतिया. कॉलेज की छुट्टियां बीतने के साथ ही शनिवार से जिला मुख्यालय के कॉलेजों में डिग्री सेशन 2022 -25 के सेकेंड पार्ट के परीक्षार्थी छात्र छात्राओं में परीक्षा फॉर्म भरने की होड़ लग गई है. नगर के एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई और महिला कॉलेज में भी बीए पार्ट 2 फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए. जहां जाकर छात्र-छात्राओं की कौन कहे अभिभावक तक भरा फॉर्म काउंटर पर जमा कराते दिखे. कॉलेजों के खुलने के साथ ही ऑफलाइन माध्यम से फार्म भरना शुरु हो गया. शनिवार 30 मार्च को फॉर्म भरने की अंतिम तारीख होने के कारण जो विद्यार्थी अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे वे सभी एक साथ पहुंच गए, जिससे कॉलेजों में शाम तक सैकड़ों छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ी रही. इधर नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में छात्र छात्राओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होने से परीक्षा फॉर्म भरने में विद्यार्थियों को अधिक मशक्कत करनी पड़ी. प्राचार्य प्रो. (डॉ) अभय कुमार ने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तिथि होने के कारण छात्र-छात्राओं की ज्यादा भीड़ पहुंच गई है. इसे लेकर हर विभाग वार में काउंटर बनाए गए हैं. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि पिछली बार भी अंतिम दिन पर ज्यादा छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने पहुंचे थे. देर शाम तक काउंटर चलने के बावजूद इसके कुछ का फॉर्म नहीं भरा जा सका, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तारीखों में इजाफा कर दिया गया.