Loading election data...

732 अल्पसंख्यक छात्राओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए नहीं किया है आवेदन

जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ाई कर रहे 732 अल्पसंख्यक छात्राओं ने इंटर के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:35 PM

बेतिया. जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ाई कर रहे 732 अल्पसंख्यक छात्राओं ने इंटर के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है. इस कारण उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा राशि नहीं दी जा पा रही है. जिला के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ष 2024 में इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राओं की सूची प्राप्त हुई है. जिसके लिए सभी महाविद्यालय और विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्राओं को आवेदन करने का निर्देश दिया गया था. जिसमें से कुल 1944 छात्राओं में से 1181 आवेदकों ने आवेदन किया जिसका भुगतान भी कर दिया गया है.जबकि शेष 732 अल्पसंख्यक छात्राओं भुगतान यथावत है.ऐसे में उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मासिक बैठक के दौरान उन्हें निर्देशित किया जाए कि वे इस मामले में छात्राओं से जल्द से जल्द आवेदन कराए. जिससे कि इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राओं का आवेदन कार्यालय में प्राप्त हो सके.जिससे कि उन्हें भुगतान किया जा सके. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को मिलता है 25 हजार अनुदान मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तहत 25 हजार दिए जाते हैं. जिसके लिए 732 मुस्लिम छात्राओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है. इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा महाविद्यालय को छात्राओं से आवेदन करने को लेकर निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version