Bihar News: बगहा में स्कूल की दीवार गिरने से 6 छात्र घायल, एक की हालत गंभीर
बिहार के बगहा में स्पोर्ट्स की क्लास के दौरान एक दीवार ढह गई. जिसकी चपेट में आकर 6 बच्चे घायल हो गए. एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया है
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर में खेल रहे बच्चों पर पुरानी दीवार गिरने से आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कूल प्रबंधन ने घायल बच्चों को इलाज के लिए तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया. एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है.
छह छात्र हुए घायल
अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि घायलों में कुल 6 छात्र शामिल हैं. जिसमें छात्र करण कुमार दास को गंभीर चोट आई है, उसके सिर पर गहरी चोट लगी है. जिसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है.
खेल की चल रही थी क्लास
छात्रों और शिक्षक विनय मिश्रा ने बताया कि मध्यांतर के बाद खेल का पीरियड था तो बच्चे ग्राउंड में खेल रहे थे. इसी दौरान कुछ बच्चे एक पुरानी दीवार पर चढ़ गए. तभी दीवार भरभरा कर गिर गई.
इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले- 7-8 सीट पर सिमट जाएगी राजद, नीतीश हमेशा रहेंगे सीएम
ये हुए घायल
8 वर्षीय करण कुमार
13 वर्षीय करण कुमार केवट
6 वर्षीय राजन दास
14 वर्षीय मो. अमन
13 वर्षीय आफान आलम
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में लगातार पुल गिरने पर एक्शन में नीतीश सरकार