बेतिया में छात्र की रहस्यमय मौत से मचा हड़कंप, स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्साया परिवार

Student's mysterious death in Bettiah: बिहार के बेतिया जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित आरसी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र साहिल राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

By Anshuman Parashar | January 9, 2025 7:14 PM

Student’s mysterious death in Bettiah: बिहार के बेतिया जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित आरसी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र साहिल राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की.

गुस्साए परिजनों ने किया विरोध

मृतक छात्र को जब विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, तो चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के मृत घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध किया. घटनास्थल पर बाजार से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और स्कूल के निदेशक आत्मा यादव को हिरासत में ले लिया.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत से गिरने या हादसे से हुई मौत, परिजनों का आरोप

साहिल के चचेरे भाई ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे स्कूल से सूचना मिली थी कि साहिल फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हो गया है. उसे स्थानीय उपचार के बाद अस्पताल लाया जा रहा था. जब वे अस्पताल पहुंचे, तो साहिल को मृत पाया गया. परिजनों ने बताया कि साहिल के नाक और कान से खून निकल रहा था, और वे मानते हैं कि साहिल फुटबॉल खेलते वक्त घायल नहीं हुआ था. उनका आरोप है कि वह या तो स्कूल की छत से गिरा है, या उसका एक्सीडेंट हुआ है.

ये भी पढ़े: लखीसराय में तीन सगी बहनों को हमसफर एक्सप्रेस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की अपील की

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है. चौतरवा थाना के प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि नगर थाना से सूचना मिलने के बाद वह मामले की जांच कर रहे हैं. साहिल होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था.

रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश, बगहा

Next Article

Exit mobile version